वर्ण विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(121) 'स्वर ध्वनि' के प्रकार हैं?
(A) दीर्घ
(B) प्लुत
(C) ह्रस्व
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर- (D)

(122) आधुनिक व्याकरण की दृष्टि से 'ब्' वर्ण का वैशिष्ट्य हैं?
(A) ओष्ठ्य, स्पर्श, अल्पप्राण, अघोष, निरनुनासिक
(B) द्वयोष्ठय, स्पर्श, अल्प्रप्राण, घोष, निरनुनासिक
(C) द्वयोष्ठय, स्पर्श-संघर्षी, अल्पप्राण, अघोष निरनुनासिक
(D) ओष्ठ्य, स्पर्श, महाप्राण, सघोष, निरनुनासिक
उत्तर- (B)

(123) निम्न में अर्द्धस्वर कहलाता हैं? (A) य
(B) प
(C) र
(D) ल
उत्तर- (A)

(124) महाप्राण ध्वनियाँ व्यंजन-वर्ग में किससे संबंधित हैं?
(A) पहला, दूसरा
(B) दूसरा, तीसरा
(C) दूसरा, चौथा
(D) पहला, चौथा
उत्तर- (C)

(125) भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई हैं?
(A) शब्द
(B) पद
(C) ध्वनि
(D) वाक्य
उत्तर- (C)

(126) इनमें से कौन व्यंजन अल्पप्राण हैं?
(A) ख
(B) थ
(C) च
(D) फ
उत्तर- (C)

(127) इनमें से कौन सा वर्ण स्पर्श व्यंजन नहीं हैं?
(A) क
(B) च
(C) ट
(D) य
उत्तर- (D)

(128) निम्नलिखित में कठयध्वनियाँ कौन-सी हैं?
(A) क, ख
(B) य, र
(C) च, ज
(D) ट, ण
उत्तर- (A)

(129) वर्णमाला किसे कहेंगे?
(A) शब्द-समूह को
(B) वर्णों के संकलन को
(C) शब्द-गणना को
(D) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
उत्तर- (D)

(130) कौन वर्ण ओष्ठ्य नहीं हैं?
(A) म
(B) ब
(C) ऊ
(D) आ
उत्तर- (D)

(131) अल्पप्राण ध्वनियों का समूह कौन हैं?
(A) क, ख, ग
(B) च, ज, ञ
(C) त, थ, न
(D) ट, ठ, ण
उत्तर- (B)

(132) 'वर्ण' शब्द का अर्थ नहीं होता हैं?
(A) रंग
(B) आकाश
(C) जाति
(D) अक्षर
उत्तर- (B)

(133) कौन वर्ण घोष नहीं हैं?
(A) र
(B) त
(C) स
(D) ड
उत्तर- (B)

(134) किन ध्वनियों को 'अनुस्वार' कहा जाता हैं?
(A) स्वर के बाद के आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(B) स्वतंत्र रूप से उच्चरित ध्वनियाँ
(C) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ
(D) व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियाँ
उत्तर- (A)

(135) किस शब्द में 'ऋ' स्वर नहीं हैं?
(A) कृपा
(B) कृष्णा
(C) दृष्टि
(D) रिवाज
उत्तर- (D)

(136) निम्नलिखित में से 'दंतव्य' वर्ण हैं?
(A) य
(B) च्
(C) त्
(D) उ
उत्तर- (C)

(137) 'घ' का उच्चारण-स्थान कौन-सा हैं?
(A) मूर्द्धा
(B) कण्ठ
(C) तालु
(D) दंत्य
उत्तर- (B)

(138) हिन्दी शब्दकोश के अनुसार संतान, सकल, सचल, सक्षम शब्दों का सही क्रम हैं?
(A) संतान, सकल, सचल, सक्षम
(B) सकल, संतान, सचल, सक्षम
(C) सकल, सचल, संतान, सक्षम
(D) संतान, सकल, सक्षम, सचल
उत्तर- (D)

(139) हिन्दी शब्द कोश में अं व अः किस वर्ण के साथ आता हैं?
(A) औ
(B) अ
(C) अः
(D) आ
उत्तर- (B)

(140) निम्न में से कौन-सा शब्द अमात्रिक है?
(A) कारखाना
(B) अमिताभ
(C) कलरव
(D) चहचहाना
उत्तर- (C)